Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या 9 से 15 अगस्त के बीच मेरी माटी मेरा देश अभियान के...

9 से 15 अगस्त के बीच मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन करेगा प्रशासन

0

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह में जनपद में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मेरी माटी, मेरा देश की अवधारणा देश की स्वतंत्रता और प्रगति यात्रा की याद दिलाते हुये भारत की मिट्टी के लिए जन-जन के हृदय में चिरन्तन रूप से स्थित प्रेम को और भी सुपुष्पित कराने और हमारी माटी में बसे वीरता के स्थायी भाव का उद्दीपन कराने की भावभूमि के समवेत विरचन की एकीकृत परिकल्पना है।
09 से 15 अगस्त तक मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत, नगर पंचायतों, स्थानीय नगर निगम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, जिसके क्रम में। 09 अगस्त को ग्राम पंचायत/नगर पंचायतों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बैठक आहूत कर शिलाफलकम् हेतु स्थान निर्धारण, अमृत कलश हेतु मिट्टी का संग्रहण किया जाना, जन प्रतिनिधियों के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन, स्कूलों एवं विद्यालयों में माटी गीत का गायन, स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जायेगी। 10 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत प्रभातफेरी, तिरंगा यात्रा का आयोजन, स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान, शहीद स्मारकों/स्थलां पर पुलिस/पी0एस0सी0 बैण्ड राष्ट्रभक्ति गीतों का वादन, स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जायेगी। 11 अगस्त विद्यालयों में वीरों की गाथा से सम्बन्धित कहानियों का वाचना, पौधा-वितरण एवं बिक्री स्थल का चिह्नांकन, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मिट्टी के दीये एवं कलश की व्यवस्था, राशन की दुकानों पर मेरी माटी, मेरा देश अभियान हेतु बैनर, पोस्टर, स्टैण्डी के माध्यम से प्रचार-प्रसार, ग्राम पंचायतों द्वारा डाक्टर, नर्स, व्यावसायिक कृषक, आशा बहुओं, शिक्षक आदि का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधियों की वेशभूषा में प्रभात-फेरी, स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ की जायेगी। 12 अगस्त को युवक मंगलदल, महिला मंगलदल, एन0सी0सी0 एन0वाई0के0 के सदस्यों द्वारा मेरी माटी, मेरा देश मिनी मैराथन का आयोजन, स्वतन्त्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारकों की धरोहर विषयक फोटोग्राफी प्रतियोगिता, शहीद स्मारकों/स्थलों पर पुलिस बैण्ड का वादन, स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ की जायेंगी। 13 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों/ऑगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों हेतु मध्याह्न विशेष भोजन की व्यवस्था, विद्यालयों में आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय, ग्राम पंचायत में रंगोली प्रतियोगिता, विद्यालयों के बच्चों के मध्य कविता गायन प्रतियोगिता, स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ की जायेंगी। 14 अगस्त को बच्चों हेतु कठपुतली/जादू के कार्यक्रमों का आयोजन। अमृत सरोवरों पर प्रभात फेरियों का आयोजन, 75-75 स्वच्छाग्रहियों का सम्मान, राष्ट्रभक्तिपूर्ण/ओजपूर्ण कवि सम्मेलनों का आयोजन, स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष स्वच्छता अभियान, स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ की जायेंगी। 15 अगस्त को समस्त ग्राम पंचायतों/नगर पंचायतों में मृत्तिका-कलश तैयार करना, झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान का समूह-गायन, पंच-प्रण, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों/शहीद परिजनों का सम्मान, सेल्फी अपलोड करना, पुलिस/पी0ए0सी0 बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन, स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ की जायेंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version