अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच के संयोजक भाजपा नेता सुशील जायसवाल कहना है कि चौड़ीकरण के अंतर्गत व्यापारी एवं निवासियों को लगातार मुआवजे को लेकर भ्रमित का कार्य जिला प्रशासन कर रहा है, साथ ही आपस में भी बांटने का कार्य कर रहा है। यही कारण है कि आम पीड़ित एक ना होकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
यह चौड़ीकरण सौन्दर्यीकरण केवल राम पथ ही नहीं, अपितु पूरे अयोध्या नगर के समस्त चौराहों और प्रमुख सड़कों पर होना है। अतः हम सब को एक होकर समस्या का निदान सामूहिक रूप से निकालना होगा, अयोध्या में बहुत सी भूमि नजूल भूमि से संबंधित है, जिसका बहुत समय से हस्तांतरण पट्टा रिन्यूअल वह फ्री होल्ड पर सरकार के द्वारा रोक के कारण अधिकतर क्षेत्र के भूस्वामी मुआवजे के हकदार नहीं है। इसलिए अपनी संपत्ति व मुआवजे की राशि को लेकर लोगों में असंतोष है जिसे सरकार व प्रशासन को सहानुभूति पूर्वक विचार कर विकल्प देकर आर्थिक क्षति वास्तविकता के आधार पर देना चाहिए। वहीं अयोध्या तीर्थ क्षेत्र में वादे के अनुसार दुकान के बदले शीघ्र दुकान, दुकान के पीछे दुकान की जगह की व्यवस्था, वह पीड़ित समय तक भरपाई, व जीविकोपार्जन के लिए आर्थिक सहयोग सहित मुआवजे की उचित राशि देकर संतुष्ट करने का कार्य, दर्शन नगर क्षेत्र के व्यापारियों को मुआवजे के नाम पर बात ना सुनना वा सुनने के बाद हल ना देने के कारण फैले असंतोष को भी शीघ्र समाधान देने का कार्य प्रशासन को करना होगा जिससे श्रीराम जी के कार्य में अड़चनें ना पड़े।