जलालपुर , अम्बेडकर नगर । पिता के द्वारा लगभग डेढ़ वर्ष से घर में कैद की गई पुत्री की अंततः मौत हो गई जिससे गुत्थी अनसुलझी ही रह गई। जानकारी के अनुसार सुक्खू निवासी छाछू मोहल्ला की 30 वर्षीय पुत्री दुर्गेश कुमारी जो करीब डेढ वर्षों से घर के अन्दर कैद रही उसके शरीर से सिर्फ सांसे ही आ जा रही थी। लेकिन पखवारा भरपूर उस घर से चिल्लाने की आवाज आई।
जिससे पड़ोसियों ने चिल्लाने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्गेश को घर से निकाल कर एंबुलेंस में लादकर इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया जहां शुक्रवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई। शव आते ही मोहल्ला वासियों में कानाफूसी शुरू हो गई जिसको लेकर विवाद पैदा हो गया।
मृतका के पिता के ऊपर आरोप पड़ोसियों ने लगाया कि अपनी जायदाद पुत्री को ना देकर अपने भाई को देना चाह रहे थे जिससे दुर्गेश को कमरे में कैद कर दिया और खाना पीना भी नहीं दे रहे थे जिससे वह बहुत दुबली पतली हो गई और सिर्फ सांसे आ जा रही थी। शनिवार को दुर्गेश के शव को जलाने को लेकर काफी वादविवाद हुआ अंततः किसी तरीके से शव का अंतिम संस्कार किया गया।