Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी ने सुनी शिकायतें

सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी ने सुनी शिकायतें

0

मिल्कीपुर, अयोध्या, 19 नवम्बर। मिल्कीपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी ने जन शिकायतें सुनी। फरियादियों द्वारा अपनी शिकायत लेकर न्याय की उम्मीद लगाए सुबह से ही तहसील मे भीड़ लगी रही। फरियादियों ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को अपना दर्द बयां किया।

एडीएम एफआर अयोध्या महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम एवं तहसीलदार ने भी फरियादियों की समस्याएं सुनी। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 128 शिकायती पत्र आए। जिनमें 9 का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।

खंडासा थाना क्षेत्र के बकचुना गांव निवासी उमेश कुमार तिवारी ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय लेखपाल ज्ञान प्रकाश द्विवेदी के मिलीभगत से अपने दो सगी भौजाई चिमना देवी व शिव कुमारी को गाटा संख्या 1580 में धारा 67 ए का लाभ दिया है। एडीएम एफआर ने एसडीएम एवं तहसीलदार को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि यदि दोषी लेखपाल ज्ञान प्रकाश द्विवेदी के विरुद्ध जांच करा कर कार्यवाही नहीं की गई तो 21 नवंबर को सीएम आवास पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए मजबूर होगा। मिल्कीपुर विकासखंड क्षेत्र के खिहारन गांव के बलराम मौर्या, विमला देवी, फुलअ देवी, शोभावती, सरिता देवी, दशरथ, कांति देवी, पुष्पा ,बांके बिहारी, नसीरा बेगम समेत एक दर्जन लोगों ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हम लोगों का राशन कार्ड काट दिया गया है और अब राशन कार्ड पुनः नहीं बनाया जा रहा है हम लोग तहसील व ब्लॉक का चक्कर लगा रहे है। पूर्ति निरीक्षक मोइद खान बोले कार्डो की जांच की जाएगी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धान क्रय केंद्रों पर जो किसान अपने धान की बिक्री के लिए जा रहे हैं उनसे केंद्र प्रभारी द्वारा धान नर्सरी की रसीद मांगी जा रही है किसानों के पास कोई धान के नर्सरी की रसीद ना होने के संबंध में जब धान खरीद प्रभारी/ एडीएम एफआर से पूछा गया तो उन्होंने कहा की शासन को चिट्ठी लिखने के लिए आरएमओ को कहा गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version