जलालपुर,अम्बेडकरनगर। सामुदायिक शौचालय निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता का अंदेशा जताया जा रहा है। वही बेहद बदहाल स्थिति में मौजूद शौचालय अनुपयोगी होकर अपने निर्माण के मकसद में पूरा नहीं उतर रहा। प्रकरण जमौली स्थित सामुदायिक शौचालय का है जिसका निर्माण प्रदेश सरकार द्वारा हर ग्रामपंचायत में सामुदायिक शौचालय स्थापित करने की योजना के तहत लगभग दो वर्ष पूर्व किया गया था। जब अयोध्या समाचार की टीम ने पहुंचकर सामुदायिक शौचालय का जायजा लिया तो सामुदायिक शौचालय जर्जर हालत से जूझ रहा था, दीवारों पर गंदगी का अंबार था, झाड़ियों में तब्दील रही। सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली की इस शौचालय का ना तो गड्ढा खुदा था और ना तो सीट लगा हुआ था इसको देखने के बाद पता चलता है कि इस शौचालय में घोर लापरवाही बरती गई है साथ ही अगर मामले की जांच किया जाए तो बड़ी अनियमितता भी सामने आ सकती है। ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अगर जांच किया जाए तो बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। मौजूदा समय में उक्त ग्राम पंचायत नगर पालिका क्षेत्र में सम्मिलित हो चुकी है। मामले को लेकर जब तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका कोई ब्यौरा अब कहीं उपलब्ध नहीं है कितना धन खर्च हुआ है। इस पर सरकारी धन खर्च नहीं किया गया है बल्कि ग्राम प्रधान ने अपने जेब से ही खर्च करके इसको बनवाया है। प्रधान जी का लगभग लाखों रुपए इस शौचालय में खर्च हो चुका है । जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी हरिनारायण से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच करवाते हैं कि इस पर कितना सरकारी धन खर्च हुआ है तत्पश्चात कुछ कहा जा सकता है।