Home Uncategorized तदर्थ शिक्षकों को किया जाय विनियमित–अरुण सिंह

तदर्थ शिक्षकों को किया जाय विनियमित–अरुण सिंह

0

अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्‌वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना संघ के जिला अध्यक्ष व मण्डल अध्यक्ष अयोध्या अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
धरने में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किये जाने, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित किये जाने, एन०पी०एस० को अद्यतन अपडेट किये जाने, वित्तविहीन शिक्षको को सम्मानजनक मानदेय दिये जाने, आमेलित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का 2005 के पूर्व विज्ञापन के आधार पर पुरानी पेंशन योजना में शामिल किये जाने, पूर्व में की गयी सेवा के आधार पर कम्प्यूटर आपरेटरों को समायोजित करने सम्बन्धी 16 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा को सम्बोधित जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से प्रेषित किया गया।

भरने को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने कहा है कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार इसे हम किसी भी कीमत पर संघर्ष के दम पर लेकर रहेंगे। जिलाध्यक्ष ने तदर्थ शिक्षकों को दिये जाने वाले मानदेय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इन्हे अतिशीघ्र विनियमित किये जाने की मांग की है।
जिलामंत्री आशाराम वर्मा ने धरने को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार द्वारा दिये जाने वाला मानदेय भीख के समान है शिक्षक इस अपमान की कत्तई बर्दास्त नहीं करेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह ने वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मान जनक मानदेय दिये जाने की मांग की।
धरने को प्रमुख रूप से राम लखन वर्मा, संजय तिवारी अखिलेश प्रताप सिंह, मनोज कुमार सिंह, सुशील कान्त दूबे नसीर अहमद, विनोद त्रिपाठी, विनोद यादव, विजय प्रताप सिंह, पवन जायसवाल, ओंकार वर्मा, प्रदीप पाण्डेय, अजय मिश्रा, शिव सागर दूबे, आलोक सिंह, रामशंकर, अजय सिंह, आनन्द सिंह, कृष्ण प्रताप राय, मोइनुद्दीन, संजय वर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, अनुज सिंह, प्रवीण कुमार अशोक तिवारी, जय प्रकाश मौर्य, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, जावेद खान, जिलेदार आदि ने सम्बोधित किया।
जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह व जिला मंत्री आशाराम वर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version