जलालपुर अंबेडकर नगर। भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन आर मंडेला की 111वीं जन्म तिथि मनाई गई । नेशनल आर मंडेला स्मृति समिति कार्यालय मालीपुर मे अध्यक्ष धीरेंद्र यादव के नेतृत्व में केक काटा गया। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति मंडेला आधी उम्र से ज्यादा समय जेल मे बिता दिया। अन्त मे वहां की सरकार ने उन्हें रिहा किया गया और वहां की जनता ने राष्ट्रपति की जिमेदारी सौपी। उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए भारत की सरकार ने उन्हें भारत रत्न के सम्मान से अलंकृत किया था। इस मौके पर धरती को हरा भरा व प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लेते हुए कार्यालय के सामने वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण की शुरुआत की गयी। अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र मे 8000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर शैलरंजन श्रीवास्तव,नीरज चौबे,राजू पाल,राम दयाल गौतम,राकेश यादव,डा०दौलत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।