अयोध्या। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक अश्वनी कुमार ने प्रधान कार्यालय कोलकाता में आयोजित प्रेस वार्ता में बैंक के तृतीय तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। अंचल कार्यालय अयोध्या में अंचल प्रमुख एवं समस्त स्टाफ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रेस वार्ता से जुड़ा।
उन्होंने बताया कि तृतीय तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1119.00 करोड़, नेट प्रॉफिट 503.00 करोड़ एवं नेट एनपीए 0.98 प्रतिशत रहा है। बैंक ने अपना 82 वां स्थापना दिवस 6 जनवरी को मनाया । इस उपलक्ष्य पर बैंक ने ग्राहकों के लिए कई नई योजनाओं का शुभारम्भ किया, जिसमे गृह ऋण एवं कार ऋण पर 0 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस, सुविधा सैलरी स्कीम वेतनभोगियों के लिए जिसमे सैलरी पैकेज के अनुसार 1 करोड़ तक का इन्सोरेन्स कवर, ऋण समाधान स्कीम, मियादी जमा स्कीम जो आकर्षक बयाज दर 7.25 प्रतिशत पर, बैंक ने आकर्षक चालू खाता योजना, बिज़नेस एंड बिज़नेस प्लस लॉन्च की। जिसमें 5 लाख एवं 10 लाख तक का बीमा तथा उद्यमियों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जाएगा।
यूको बैंक के अंचल कार्यालय अयोध्या ने भी अपने 82 वें स्थापना दिवस को धूम धाम से मनाया। इस उपलक्ष पर यूको बैंक के अयोध्या अंचल की प्रमुख मिलन दुबे एवं उनकी टीम ने दिल्ली से महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या पहुंची इंडिगो की पहली व्यावसायिक फ्लाइट से आए 180 यात्रियों को रामनामी अंगवस्त्र एवं राम मंदिर की स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
अयोध्या अंचल प्रमुख ने बताया कि राम मंदिर परिसर अयोध्या के सामने अंचल कार्यालय अयोध्या ने 06 जनवरी को नये एटीएम् का संचालन एवं 20 जनवरी को अयोध्या शाखा का नवीनीकरण किया गया। अंचल की 20 शाखाओं ने टैब बैंकिंग के माध्यम से खाते खोलना शुरू कर दिए गए है। बाकी शाखाओं में भी टैब बैंकिंग सेवा शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएगी।