Home News प्रदेश तूफान से तहस नहस हुई गोशाला फिर से संवारने हेतु आगे आई...

तूफान से तहस नहस हुई गोशाला फिर से संवारने हेतु आगे आई आसरा वेलफेसर सोसाईटी

0

लखनऊ। तूफान की वजह से सुल्तानपुर के विकासखंड धनपतगंज स्थित श्रीश्याम शक्ति गोशाला समिति में हुए नुकसान को लेकर आसरा वेलफेयर सोसायटी भठिंडा पंजाब इसको संवारने हेतु आगे आई है। आसरा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी सुलतानपुर के माध्यम से एक ट्रक वाहन में भरकर सीमेंट की चादरें गोशाला को भेंट की। रेड क्रॉस सोसाइटी सुलतानपुर के चेयरमैन डॉ.डीएस मिश्र ने गोशाला संचालक प्रवीन दूबे को सीमेंट की चादर से लदी ट्रक को भेंट किया।
श्रीश्याम शक्ति गोशाला समिति के संचालक प्रवीण दूबे ने बताया कि गोशाला की छत जून में आए तूफान से तहस नहस हो गई थी। जिसके बाद रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से आसरा वेलफेयर सोसायटी के संचालक रमेश मेहता से संपर्क करके गोशाला के पुनरुद्धार का प्रयास किया गया। जिसमे सफलता मिली। उनहोने बताया कि बेसहारा गोवंश को रखने और भोजन की व्यवस्था समिति करती है। गोशाला में जैविक खाद, गोबर से निर्मित दीप, और गोनायन (गोमूत्र से निर्मित शोधक तरल) बनाया जाता है। आसरा के संचालक रमेश मेहता ने बताया कि पूर्व में भी सुलतानपुर में भठिंडा के नागरिकों के माध्यम से सहयोग किया जा चुका है। रेड क्रॉस सोसाइटी सुलतानपुर के चेयरमैन डॉ डीएस मिश्रा ने गोशाला के पुनरुद्धार के लिए किए गए सहयोग के लिए आसरा वेलफेयर सोसायटी भठिंडा पंजाब का आभार व्यक्त किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version