Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सड़क हादसे में युवक की मौत, सोमवार को बहन व 12 फरवरी...

सड़क हादसे में युवक की मौत, सोमवार को बहन व 12 फरवरी को थी मृतक की शादी

0

◆ परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल


बसखारी अंबेडकर नगर। बहन और अपनी शादी की तैयारी के लिए कल ड्यूटी करने के बाद छुट्टी ले रहा हूँ।शनिवार को दुकान पर आने वाले मित्रों व परिवार से यह कह कर ड्यूटी के लिए निकले रेलवे विभाग में कार्यरत सौरभ की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

मौत की ख़बर से जहां पूरा परिवार सदमे में है। वही क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया है। सौरभ मद्धेशिया 28 वर्ष पुत्र प्रदुम चंद निवासी बसखारी , बस्ती जिले में रेलवे विभाग में कार्यरत थे। शनिवार की सुबह दुकान पर आने वाले मित्रों से 12 फरवरी को अपनी शादी में बरात करने व परिवार में बहन की शादी के लिए छुट्टी लेने के लिए अर्जी लगाने की बात कह कर कार से बस्ती ड्यूटी करने गए थे। शनिवार की शाम लौटते समय  राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर हजलापुर के निकट स्थित पेट्रोल पंप के निकट जैसे ही पहुंचे थे कि अज्ञात किसी ट्रक ने कार को रौद दिया और फरार हो गई। सड़क दुर्घटना की खबर पाकर पहुंचे परिजन व पुलिस ने बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कार से किसी तरीके से सौरभ को बाहर निकाल और बसखारी समुदायिक स्वस्थ केन्द्र ले गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर क्षेत्र में शोकं की लहर और परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


शादी की खुशियों पर बज्रपात


सौरभ की मौत से शादी की खुशियों पर बज्रपात हो गया।सड़क हादसे में मृतक सौरभ की शादी 12 फरवरी को तय थी। तो तीन फरवरी को चचेरी बहन की भी शादी है। अपनी शादी व बहन की शादी की तैयारी के लिए सौरभ ड्यूटी के साथ-साथ छुट्टी की अर्जी लगाने भी गए थे। और लौटते वक्त दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें उनकी जान चली गई। सौरभ की मौत से जहां खुशियां मातम में बदल गयी। वही पूरा परिवार सदमे में है।मृतक सौरभ के मिलनसार और हंसमुख स्वभाव को याद कर लोगों की आंखों से बरबस ही आंसू छलक रहे हैं। लोग उनके घर पहुंच कर व सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शोक संवेदना प्रकट कर रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version