Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

0

अयोध्या। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय सहादतगंज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।  महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि अटल जी ने राजनीति में अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से न केवल व्यापक स्वीकार्यता व पूरी दुनिया में सम्मान हासिल किया बल्कि राष्ट्रहित सर्वोपरि की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया। उनके पथचिन्हों पर चलते हुए आज योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के पात्रों को प्रदान किया जा रहा है।

महामंत्री प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व इतना आकर्षक था कि विपक्षी भी उनकी तारीफ किया करते थे। गांवों को मुख्यमार्ग से जोड़ने के लिए उनके कार्यकाल में सड़को का जाल बिछाया गया। सरकारें आयेंगी जाएंगी, पाटियां बनेगी बिगड़ेंगी मगर यह देश रहना चाहिए संसद में उनके द्वारा कहा गया यह कथन आज भी राजनेताओं को प्रेरणा प्रदान करता है।

महानगर उपाध्यक्ष तिलकराम मौर्या ने कहा कि अटल जी एक प्रखर राजनेता व ओजस्वी वक्ता थे। उनके द्वारा विभिन्न अवसरों पर जनता को किये गये सम्बोधन आज भी लोगो की स्मृतियों में है।

महामंत्री शैलेन्द्र कोरी ने कहा कि हम गरीबों, किसानों व मजदूरों के उत्थान का संकल्प लेते हुए अटल जी के पथ चिन्हों पर चलते हुए विकसित परिवेश का निर्माण करेंगे।

इस अवसर पर परमानंद मिश्र, अरविन्द सिंह, राकेश मणि त्रिपाठी, काशीराम रावत, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रतीक श्रीवास्तव, दिवाकर सिंह, राम कुमार सिंह राजू सहित भाजपा नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version