Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सनातन विरोधियों को पदयात्रा से दिया जा रहा संदेश- राकेश प्रताप

सनातन विरोधियों को पदयात्रा से दिया जा रहा संदेश- राकेश प्रताप

0

◆ राजन और अंकित ने 51 किलों फूलों की माला पहनाकर विधायक का किया स्वागत


कुमारगंज, अयोध्या। हजारों समर्थकों के साथ पद यात्रा करते हुए अयोध्या दर्शन के लिए निकले सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह का पिठला, कुमारगंज समेत जगह-जगह स्वागत किया गया।

      गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह भारी लावलश्कर के साथ अपराह्न करीब तीन बजे अयोध्या जिले के पिठला पहुंचे जहां पर मुन्ना सिंह, भगौती सिंह बबलेश सिंह की अगुवाई में भारी जनसमूह ने बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। उसके बाद कुमारगंज बाजार के खण्डासा मोड़ पर समाजसेवी राजन पाण्डेय व जिला पंचायत सदस्य अंकित पाण्डेय ने सैकड़ो समर्थकों के साथ विधायक को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया और विधायक के साथ चल रहे जन समूह को जलपान कराया गया। समाज सेवी राजन पाण्डेय कुमारगंज बाजार से विधायक के साथ पद यात्रा भी की। इसी तरह नगर पंचायत के बाजार में बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय और भाजपा नेता चंद्रबली सिंह द्वारा भी विधायक का जोरदार स्वागत किया गया।

     अयोध्या सीमा पर पहुंचते ही जगह-जगह हो रहे स्वागत से गौरीगंज विधायक गदगद दिखे, उन्होंने कहा कि प्रभु राम के दर्शन का विचार बना तो पद यात्रा का निर्णय लिया गया, सनातन विरोधियों को यह संदेश दिया जा रहा है कि जब आप सनातन का विरोध करोगे रामचरित मानस फ़ड़वाओगे, राम के अस्तित्व पर सवाल उठाओगे तो सनातनी लोग रोड पर आ जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version