अयोध्या। नए वर्ष 2025 के अवसर पर जिले के एसएसवी इंटर कॉलेज में बुधवार को छात्र और शिक्षक एकादश के बीच सद्भावना मैच का आयोजन किया गया। 12 ओवर के इस मैच को शिक्षक एकादश ने दो रन से जीता। हालांकि यह जीत विद्यार्थियों को समर्पित कर दी गयी।
प्रधानाचार्य डॉ. मणिशंकर तिवारी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने सभी से बेहतर खेल प्रदर्शन की उम्मीद करते हुए कहा कि नए वर्ष में नए उत्साह के साथ खेल में भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि खेल जब शिक्षक और छात्रों के बीच होता है तो आपसी सामंजस्य बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि खेल स्पर्धा संघर्ष करने के लिए प्रेरित करती है। संघर्ष के बाद यदि हार भी मिलती है तो खिलाड़ी कभी निराश नहीं होता और नई उमंग के साथ फिर से जीत की तैयारी शुरू कर देता है। उन्होंने कहा कि छात्रों की जीत और हार शिक्षकों पर निर्भर होती है। इसलिए शिक्षकों की यह जीत छात्रों को समर्पित की जा रही है।
इस दौरान शिक्षक वारिज नयन शर्मा, लेफ्टिनेंट उमाकांत भारती, कौशल किशोर, अक्षतेश्वर प्रसाद दुबे, अमर चतुर्वेदी, अमर गुप्ता, शशांक मिश्रा, विवेक पांडेय, संजय मेहरोत्रा, दीपक, उत्कर्ष सिंह और अंकित ने शिक्षक एकादश की ओर से मैच खेला। कुल 130 रन बनाकर जीत के लिए छात्र एकादश को 131 रन का लक्ष्य दिया। छात्र संवर्ग से अंश, अर्पित, अमिया, शिवम और निर्मल सहित आदित्य ने मैच खेला। लेकिन टीम 6 विकेट गवांकर महज 128 रन पर सिमट गई। कमेन्ट्री विवेकानन्द पाण्डेय ने की। शिक्षक अमर चतुर्वेदी को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान शिक्षक केके तिवारी, डॉ. अशोक कुमार गौतम, डॉ देवेंद्र कुमार मिश्रा, सुरेंद्र देव तिवारी, अनिल मिश्रा सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।