जलालपुर अम्बेडकरनगर। पति ने पत्नी का नग्न वीडियो बना कर अपने भाई व परिजनों के साथ मिलकर वायरल कर दिया, और पांच लाख रूपये की मांग करते हुए घर से निकाल दिया। न्यायालय के आदेश पर कटका पुलिस ने महिला को प्रताड़ित करने व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में पीड़िता के पति,देवर समेत पांच ससुराजनों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कटका थाना क्षेत्र की एक महिला ने न्यायालय के समक्ष शिकायत किया कि अक्टूबर 2022 में वह अपने ससुराल से मायके विदा होकर आयी थी।इसी बीच जब वह अर्धनिद्रा में थी उस का देवर मायके आया और उस के हाथ से मोबाइल लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने अपने पति को फोन करके बताया की विकास मेरी मोबाइल लेकर भाग गया और उस में आप के जरिये ली गयी व भेजी गई नग्न तस्वीरें और वीडियो हैं। पति ने घर आने को कहा और जब वह ससुराल पहुंची तो पति अभद्र व्यवहार करने लगा और रात में उस की इक्षा के विरुद्ध पति ने भी उस की नग्न वीडियो बनायी और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता। वीडियो बनाने के बाद पति ने अपने भाई और चाचा को बुलाया और कहा यह वीडियो किसी लड़के के साथ मिक्सिंग करा लाओ। उस के बाद वीडियो उस के भाई के व्हाट्सएप पर भेज दिया और कहा कि पांच लाख रूपये दो नहीं तो वीडियो वाइरल कर देंगे। पीड़िता परेशान होकर पूरी कहानी अपनी ननद से बताया तो उन लोगों ने कहा कि यह सब हम लोगों की जानकारी में हुआ है। और सभी विपक्षियों ने मिल कर उस की पिटाई करते हुए घर से निकाल दिया और वीडियो अपने सगे संबंधियों को वायरल कर दिया। जिस की शिकायत महिला थाना व पुलिस अधीक्षक से की गई ।तत्कालीन महिला थाना अध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने वीडियो को डीलिट भी कराया लेकिन अभी भी कुछ वीडियो विपक्षी की मोबाइल में है, जिसे दिखा कर वह धमकी देते हैं। शिकायत पर न्यायालय सिविल जज ने सभी आरोपियों के विरुद्ध तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज करने का आदेश थाना कटका को दिया। जिस क्रम में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसओ विवेक वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।