Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अवध विवि के 29 वें दीक्षांत समारोह में सांस्कृतिक संध्या का हुआ...

अवध विवि के 29 वें दीक्षांत समारोह में सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन

0

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के 29 वे दीक्षांत समारोह में शुक्रवार की देर शाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें परिसर के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मनमोह लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संगीत एवं अभिनय विभाग के छात्र सलमान के गणेश वंदना नृत्य से की गई। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने गु्रप डांस, संगीत, कविता, नाटक व विभिन्न प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

        सांस्कृतिक संध्या में नारी सशक्तीकरण प्रस्तुतिकरण पर छात्र-छात्राओं के नृत्य काफी सराहे गए। जिस पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई एवं उत्साहवर्धन किया। वहीं नगाड़ा संग ढोल बाजे गरबा नृत्य पर श्रोता खूब झूमें। सांस्कृतिक संध्या में छात्र-छात्राओं के मुंडा कुक्कड़ कमाल दा गीत पर दर्शकों झूमने पर मजबूर किया एवं तालियां बजाई। वहीं मौजा ही मौजा का मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या को शानदार बनाने में छात्र अंकेश दास, अभिषेक श्रीवास्तव, कृति यादव, मोनिका पाण्डेय, अंकिता, हिमांशु सहित अन्य की प्रस्तुति सराही गई। सांस्कृतिक संध्या पर कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं में प्रतिभाओं की कमी नही है। इन्हें अवसर उपलब्ध कराने की जरूरत है। अध्ययन के साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा से पहचान बना सकते है।

        कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने कुलपति प्रो. गोयल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। वही प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने पंजाब सरकार के डिप्टी डायरेक्टर प्रेम भूषण गोयल को पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा मीनाक्षी पाठक व आशु ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में इंजीनियर शाम्भवी मुद्रा शुक्ला, जनसम्पर्क अधिकारी आशीष मिश्रा, प्रवीण मिश्रा सहित अन्य का विशेष योगदान रहा। मौके पर कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, मुख्य नियंता संत शरण मिश्र, प्रो. चयन कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव डॉ. रीमा श्रीवास्तव, दिनेश कुमार मौर्य, प्रो. शैलेन्द्र वर्मा, डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. अंकित श्रीवास्तव, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. अंकित मिश्रा, डॉ. शिवांश कुमार, डॉ. अनुराग सिंह, डॉ. महेन्द्र पाल सिंह, डॉ. स्वाति सिंह, डॉ. प्रतिभा, अभियंता आरके सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version