जलालपुर अंबेडकर नगर। मंगलवार देर रात जलालपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर दीघौटा गांव में जिला पंचायत सदस्य के ट्रैक्टर से हो रहे तालाब से अवैध मिट्टी की ढुलाई के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई सात वर्षीय बच्चे के मौत के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरे गांव के ही संजीत निषाद उर्फ निरहू पुत्र राम बचन जो की माखनलाल के ट्रैक्टर का ड्राइवर है वह गाड़ी से मिट्टी गिरा रहा था उसकी ट्रैक्टर ट्राली के अगले चक्के से मेरे पुत्र अध्यांश (गोलक) का एक्सीडेंट कर दिया, जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई। ड्राइवर उस समय तेज गति से साउंड बजाकर चला रहा था। घटना मंगलवार की रात आठ बजे मेरे घर के सामने घटित हुई, जबकि इसके लिए ड्राइवर को कई बार मना भी किया गया ड्राइवर के पास डीएल भी नहीं है। ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।