Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या क्रिकेट खेलते समय सिर पर गेंद लगने से घायल बालक की मौत

क्रिकेट खेलते समय सिर पर गेंद लगने से घायल बालक की मौत

0

जानाबाजार, अयोध्या। क्रिकेट में घायल किशोर की छठवे दिन इलाज के दौरान मौत हो गई। बैटिंग करते समय उसके सिर पर गेंद लग गई थी। घटना हैदरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरोराघवपुर मजरे गोसाई का पुरवा की है। मामले में मृतक के पिता ने थाने पर तहरीर दिया है।
मृतक शनि कक्षा आठ का छात्र था। बीते रविवार को पड़ोसी गांव बोझवा के कुछ बच्चों के साथ अपने घर के पास गेहूं की मड़ाई से खाली हुए खेत में क्रिकेट मैच खेल रहा था। खेलते समय बोझवा गांव निवासी रोहित यादव द्वारा फेंकी गई गेंद उसके सिर की कनपटी पर लग गई। जिससे वह खेत में गिर कर अचेतावस्था में हो गया। यह देखकर खेल रहे बच्चे भाग खड़े हुए। घायलावस्था में परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर ले जाकर भर्ती कराया। मृतक का पिता रामनयन रोजी-रोटी के सिलसिले में शहर में नौकरी करता था। घटना की सूचना पर शुक्रवार को ही वह अस्पताल पहुंचा था। इसी रात शनी की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के पिता ने साथ में खेल रहे रोहित यादव पुत्र रामनारायण पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। थाना अध्यक्ष विवेक कुमार राय ने बताया कि सूचना पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version