जालालपुर अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र के मथुरा रसूलपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार की दो सगी बहनों के शव उनके कमरे में पंखे से लटकते पाए गए। मृतक बहनों 17 वर्षीय आंचल कक्षा 12 की छात्रा थी वही 15 वर्षीय पलक कक्षा 10 की छात्रा थी। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचने के पूर्व शव को नीचे उतार लिया गया था।
चर्चा है कि कुछ दिन पूर्व दोनों बहनें स्कूल से लौट रही थीं, तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उन्हें रोककर मोबाइल फोन थमाने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपितों ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी। घर पहुंचने पर जब पिता अमित मिश्रा को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों बहनों को डांट दिया।
वहीं शनिवार की देर शाम कमरे में दोनों बहनों के लटकते शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में उन्हें नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गांव में चर्चा है कि एक साल पहले भी ऐसी ही घटना हो चुकी थी, जब स्कूल जाती छात्रा से कुछ लड़कों ने छेड़छाड़ की थी, लेकिन तब परिजनों ने चुप्पी साध ली थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं सूचना पर ऊपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव भी घटना स्थल पर पहुंच गए और घटना के बाबत परिजनों से अवश्यक जानकारी ली।
घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।