Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या 80 हज यात्रियों को प्रशिक्षण के बाद लगा टीका

80 हज यात्रियों को प्रशिक्षण के बाद लगा टीका

0

अयोध्या। दारुल उलूम नियाजिया का दरिया अबू सारी मदरसा में एक दिवसीय टीकाकरण कैंप और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता मौलाना कारी अब्दुल जलील हबीबी ने किया। कैंप के दौरान 80 हज यात्रियों को मेनिनजाइटिस का टीका लगाया गया। इसके अलावा सभी 80 हज यात्रियों को हज के अरकान अदा करने के लिए प्रशिक्षित भी किया गया।
मौलाना मोहम्मद नूरानी के तिलावत से कैंप का आवाज हुआ। मौलाना वाजिद अली फैजी ने हज यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि हाजी अल्लाह का मेहमान होता है और जब वह हज कर लेता है। तब वह गुनाहों से पाक और साफ हो जाता है। मुख्य प्रशिक्षक अलहाज कारी अब्दुल वहीद ने आजमीने हज को हज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह के अलावा स्वास्थ्य विभाग से आए हुए डॉ राजेश चौधरी और डॉक्टर नवी मोहम्मद की अगुवाई में हज यात्रियों का प्रशिक्षण व टीकाकरण किया गया। प्रशिक्षण के उपरांत सभी हज यात्रियों को उपहार स्वरूप जानमाज, बैग गाइड आदि भेंट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से हाजी मोहम्मद स्वालेह, हाजी मोहम्मद नदीम, हाजी एखलाक, हाजी मोहम्मद वसीम, डा.जावेद अख्तर, दो अफरोज डॉ. अनवर अहमद, गुलाम अहमद सिद्दीकी मोहम्मद मक्की ने सहयोग किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version