अयोध्या। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परिषदीय परीक्षा वर्ष 2024 की जनपदीय समिति की बैठक जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में परीक्षा वर्ष 2024 में हाईस्कूल में कुल 43050 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट में कुल 36396 परीक्षार्थी है। जनपद में कुल परीक्षार्थियों 79,446 के लिए 120 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किये गये है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों के भौतिक संसाधनों एवं प्राप्त प्रत्यावेदनों की तहसीलवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने नियमानुसार मानक के अनुरूप उपयुक्त पाये गये विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार आर्य, एसडीएम सदर राजकुमार पांडेय, एसडीएम मिल्कीपुर, एसडीएम रूदौली, एसडीएम सोहावल, वित्त एवं लेखाधिकारी वीरेश वर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज अयोध्या सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।