अयोध्या। भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस के अवसर पर डॉ अम्बेडकर युवा संगठन उप्र द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंडल के 70 मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के संस्थापक निर्मल बौद्ध ने बताया कि कार्यक्रम विगत सात वर्षों की भांति आज भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान भीमाकोरे गांव में एक जनवरी 1818 के शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत रामनाथ ने दीप प्रज्वलन कर किया। पुरस्कृत होने वाले छात्रों को संस्था की ओर मेज, कुर्सी, बैग ,दिवाल घड़ी, कापी-पेन आदि दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान अरूण बौद्ध, गनेश यादव, उदयभान वर्मा, आशा कन्नौजिया, तिलक राम वर्मा, राजेश कुमार, सूरज बौद्ध, दिलीप बौद्ध, अजय बौद्ध, मुकेश बौद्ध, भरत बौद्ध, सोनू बौद्ध,विकास जाटव ,संतोष बौद्ध, महेश कुमार , हरीश बौद्ध, सुनील कुमार,अनूप कुमार शीतला प्रसाद,धर्मेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, शिवनाथ, संजीत कुमार, राहुल कुमार, अरबिंद, कौशल रंजन, बृजेश कुमार, मंशाराम, श्रवन बौद्ध, पूनम बौद्ध सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।