मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, खंडासा और इनायतनगर पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 56 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से 8 मामले का निस्तारण मौके पर थाना प्रभारियों द्वारा करा दिया गया। इनायत नगर थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने लेखपालों को बताया कि पीड़ित और असहाय विधवा के प्रति कर्मचारियों की सहानुभूति जरूर होनी चाहिए इसके अलावा उन्होंने लेखपालों एवं अन्य राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि नवीन परती और सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर 122 बी की कार्यवाही कदापि न करें। शनिवार को कुमारगंज थाने पर नायब तहसीलदार मिल्कीपुर श्वेताभ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 13 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। इनायत नगर थाने पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन अमित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 16 लोगों ने अपनी शिकायते पेश की। जिनमें से मौके पर 3 मामले का निस्तारण कराया गया। वही खंडासा थाना पर एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल व क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस मे थाना क्षेत्र से 27 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें मात्र 1 मामले का ही निस्तारण मौके पर ही हो सका।