अयोध्या। भाजपा संगठन में जिलाध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव को लेकर रविवार को नामांकन पत्र जिला सहायक चुनाव अधिकारी शोभनाथ वर्मा व अशोक मिश्रा ने सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय में वितरित किया। सोमवार को इन नामांकन पत्रों को भाजपा कार्यालय में 12 बजे से 2 बजे तक जमा किया जाएगा।
नामांकन पत्र लेने वालों में जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू, जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय, इंद्रभान सिंह, अशोक कसौधन, राधेश्याम त्यागी, सर्वजीत सिंह, ब्लॉक प्रमुख मवई राजीव कुमार तिवारी, राम मोहन भारती, इं. रणवीर सिंह, राम सजीवन मिश्र, बब्लू पासी, चन्द्रकेश रावत, मनोज वर्मा, शिव गोविन्द पाण्डेय, अभय सिंह, शिवानंद सिंह शिवम्, सहित 31 लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। जिला सहायक चुनाव अधिकारी शोभनाथ नाथ वर्मा ने बताया कि सोमवार को जिला चुनाव अधिकारी वाई पी सिंह की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत जिला चुनाव अधिकारी उसको लेकर लखनऊ मुख्यालय जाएंगे। लखनऊ मुख्यालय से जिलाध्यक्ष को लेकर निर्णय लिया जाएगा।