Home News सहकारी बैंकों को उबारने के लिए तीस लाख किसानों ने ली सदस्यताः...

सहकारी बैंकों को उबारने के लिए तीस लाख किसानों ने ली सदस्यताः सहकारिता मंत्री

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि आपका जोश बता रहा है कि मिल्कीपुर में भाजपा की जीत होने वाली है। गुजरात में अमूल जैसी डेयरी की स्थापना किसानों ने सौ-सौ रुपए का चंदा लगाकर किया था। उसी प्रकार घाटे में चल रहे सहकारी बैंकों को उबारने के लिए प्रदेश के तीस लाख किसान भाइयों ने सदस्यता के रूप में सत्तर करोड़ रुपए जमा किया है। भाजपा द्वारा मिल्कीपुर पेट्रोल पंप तिराहे पर मंगलवार को सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया था। हालांकि सम्मेलन के दौरान कुर्सियां खाली रही।


कांग्रेस को जनता का दुख दर्द पता नहीं


सहकारिता मंत्री ने कहा कि साधन सहकारी समितियां घाटे में चल रही थी। जिससे किसानों को समय से डीएपी और यूरिया नहीं मिल पा रही थी। समितियों को सक्रिय करने के लिए मुख्यमंत्री ने दस लाख रुपए प्रति समिति के हिसाब से सहकारी बैंक से लोन दिलाने का काम किया है जिसका ब्याज सरकार देगी। जिसको कोई लोन नहीं देता उसे सहकारी बैंक लोन देता है। प्रधानमंत्री ने लोगों का ज़ीरो बैंलेस खाता खुलवाने का काम किया है। उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देने का काम किया है, गरीबों को आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपए तक के इलाज की व्यवस्था दी है। विधवा, वृद्धा पेंशन तीन सौ रुपए से बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दी गई है। जिन्होंने गांव-गांव जाकर बताया कि खटाखट पैसे आयेंगे अब वो कार्यालय बंद कर भाग गये है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता का दुख दर्द का पता नहीं।


प्रधानमंत्री ने किया अराजकता को खत्म करने का काम


लोग कहते थे मंदिर नहीं बन सकता है आज प्रभु श्रीराम के गगनचुंबी मंदिर को देखकर लगता है हमारा गौरव शाली अतीत याद दिलाया जा रहा है। हमेशा परमाणु बम की धमकी देने वाले पाकिस्तान के हुक्मरान आज चिंतित हैं, ताज होटल जैसी घटना की अराजकता को खत्म करने का काम प्रधानमंत्री ने किया है, हमारे प्रधानमंत्री ने एके सैंतालीस लेकर चलने वाले आतंकियों को कटोरा हाथ में थमा दिया है। आने वाले समय में मिल्कीपुर में विधानसभा का चुनाव है आप लोग पूरे परिश्रम से जुटिए और जिता दीजिए।


सम्मेलन में खाली रही कुर्सियां


मिल्कीपुर पेट्रोल पंप के बगल मंगलवार को आयोजित सहकारिता सम्मेलन में भीड़ नहीं जुटा पाए भाजपा के नेता और पदाधिकारी, जिला सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू भी मंच से लोगों से आगाह करते रहे कि दूर दराजे से आए हुए लोग इधर उधर न खड़े होकर पांडाल की खाली पड़ी कुर्सियों पर बैठ जाएं, जिससे पांडाल की खाली कुर्सियां भर जाएं। मिल्कीपुर विधान सभा उपचुनाव में भाजपा से दावेदारी कर रहे कुछ लोगों ने अपनी दबी जुबान से बिना नाम लिए हुए कहा कि अपने चहते लोगों को समय से कार्यक्रम की जानकारी दे दी जाती है सुबह में जानकारी हुईं हैं आज की भीड़ से ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं। अब जनता कार्यक्रमों में जाने के लिए तैयार नहीं होती हैं। फोटों में साफ दिख रहा कि कुर्सियां खाली दिख रहीं हैं।


                  कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, आलोक सिंह रोहित, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, अभिषेक मिश्र, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी, जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा, चंद्रभानु पासवान, विनय कुमार रावत, राम मोहन भारती, जनार्दन मौर्या, मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह, डॉ सरोज मिश्रा, राम संजीवन मिश्रा, शान्ती देवी पासी, आदि लोग मौजूद रहे।


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version