अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर की दो पालियों की परीक्षा में शनिवार को सचल दल की सघन तलाशी में 24 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। प्र्रथम पाली में टीआरसी महाविद्यालय, बाराबंकी में सचल दल की छापेमारी में 12 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। वही सुल्तानपुर के केएनआई में छह, साकेत कालेज, अयोध्या में एक परीक्षार्थी पकड़ा गया। दूसरी ओर द्वितीय पाली की परीक्षा में सचल दल ने परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में पांच परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। इन परीक्षार्थियों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। विवि के मीडिया प्रभारी डा. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न जनपदों के केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा संचालन को परखा जा रहा है। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।