Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मिल्कीपुर समाधान दिवस में आयी 21 शिकायतें

मिल्कीपुर समाधान दिवस में आयी 21 शिकायतें

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। विधानसभा उपचुनाव की गहमा गहमी के बाद मिल्कीपुर तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें क्षेत्र के 21 लोगों ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये। जिनमे एक का भी मौके पर निस्तारण नही हो सका।
शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कोटडीह गांव के प्रदीप कुमार पुत्र देशराज ने शिकायत किया कि चकमार्ग पर विपक्षी चंद्रिका प्रसाद पुत्र साहब प्रसाद ने अवैध रूप से दीवाल खड़ी कर लिया है। जिसे हटवाए जाने की मांग उसने किया। । बसवार बुजुर्ग गांव के शिव प्रताप ने शिकायत किया कि उसके पटीदार पवन, दुर्गेश ने पैतृक मकान बनने पर विरोध किया पूर्व में समझौता भी हुआ था। अब चोरी चुपके घर के बगल व नाबदान की जमीन पर नीव भर लिया है। जिसे हटवाए जाने की मांग उसने किया। समाधान दिवस में जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी हैरिंग्टनगंज अखिलेश मिश्रा खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर अखिलेश गुप्ता व अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version