जलालपुर, अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार को ब्लाक बन्दीपुर के बाबा जगरदेव के स्थान पर 124जोड़ो की शादी समपन्न हुई । जिसमे सभी जोडों की धार्मिक रीति रिवाज से एक दूजे के डोर में बंध गये। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिंदू धर्म के 124 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज के तहत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडे ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही है योजना बहुत ही सराहना के योग्य है सरकार द्वारा ऐसे लोगों के लिए तमाम लाभकारी योजनाएं चल रही है जिससे लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अंजली भारती,जिला कल्याण अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी विशाल यादव आदि ने मौके पर पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में वर वधु दोनों पक्ष के अलावा उपस्थित अतिथियों लोगों के लिए खानपान , जलपान की व्यवस्था की गई थी। प्रभारी सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण विशाल यादव ने बताया कि कुल 127 जोड़ों की शादी कराई गई है। कन्या पक्ष को स्टील बर्तन, ट्राली बैग, चांदी का पायल, चांदी की बिछिया, मेकअप का सामान सहित अन्य सामान दिया गया है तथा उनके खाते में 51 हजार की आर्थिक सहायता दी गयी। उक्त अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह,प्रधान बंदीपुर सहित सैकडो़ की संख्या में लोग मौजूद रहे।