Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सेमेस्टर परीक्षा में 84706 के सापेक्ष 1994 परीक्षार्थी अनुपस्थित

सेमेस्टर परीक्षा में 84706 के सापेक्ष 1994 परीक्षार्थी अनुपस्थित

0
ayodhya samachar

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की एनईपी यू.जी. व पी.जी. सेमेस्टर परीक्षा में शनिवार को 84706 परीक्षार्थियों में से 1994 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 1848, द्वितीय पाली में 79090 व तृतीय पाली में 3768 परीक्षार्थियों के सापेक्ष क्रमशः 117, 1821 व 56 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि यूजी व पीजी एवं सेमेस्टर परीक्षा 35295 छात्र व 49411 छात्राओं के सापेक्ष 1379 छात्र एवं 615 छात्राएं अनुपस्थित रही। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा केन्द्रों को औचक निरीक्षण किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version