◆ लोकसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं 2074 बूथ व 1161 मतदान केंद्र
◆ मतदान के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां
अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र का चुनाव 20 मई को होना है। मतदान के लिए सभी 2074 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है। फैजाबाद संसदीय क्षेत्र में जनपद अयोध्या की 4 विधानसभा अयोध्या, मिल्कीपुर, बीकापुर, रुदौली व एक विधानसभा दरियाबाद जनपद बाराबंकी आती है। सभी विधान सभाओं की पोलिंग पार्टियां अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए रवाना हो चुकी है। जो आज शाम तक सभी बूथों पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सभी बूथों पर व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे कहा कि फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में 2074 बूथ व 1161 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 19 लाख 27 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से 20 मई को होने वाले मतदान दिवस पर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर प्रत्येक मतदाता को सहभागी बनना चाहिए। मतदान करना प्रत्येक मतदाता का अधिकार एवं कर्तव्य है। इसलिए मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए। प्रशासन द्वारा भी मतदाताओं को मतदान करने जागरूक बनाया जा रहा है। कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे। मतदाताओं को किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। जिला प्रशासन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कटिबद्ध है, सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद है।