Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या गुरू गोरखनाथ स्वास्थ्य मेले में 15600 लोगों ने लिया परामर्श

गुरू गोरखनाथ स्वास्थ्य मेले में 15600 लोगों ने लिया परामर्श

0

◆ मेले में लगाए गए थे 10 रजिस्ट्रेशन, 12 जांच, 40 ओपीडी व 15 औषधि वितरण काउंटर


अयोध्या। गुरू गोरखनाथ स्वास्थ्य मेले का आयोजन अवध इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परामर्श लिया। शिविर में 10 रजिस्ट्रेशन काउंटर, 12 जांच के काउंटर, 40 ओपीडी के काउंटर तथा 15 काउंटर औषधि वितरण के लिए लगाए गए थे। लगभग 15600 लोगों ने इस स्वास्थ्य मेले का लाभ लिया।

                  मेले का उद्घाटन भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय, आरएसएस अवध प्रांत प्रचारक कौशल, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, महंत वैदेही वल्लभ शरण, महंत जय राम दास, कृपालु राम भूषण दास, विधायक रामचंद्र यादव, चंद्रभान पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने गुरु गोरखनाथ न्याय को एक बस भी सेवा कार्य के लिए दी गई जिसका फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

समापन समारोह मेंए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह डा वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि डा हेडगेवार के सपने को साकार करते हुए इस स्वास्थ मेले में प्रत्येक आमजन की भागीदारी अपने आप में एक बड़ा कार्य है। गुरु गोरखनाथ स्वास्थ मेले का यह आयोजन अपनी सार्थकता को पूर्ण करता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामजन्भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सचिव, राज्य मंत्री असीम अरुण, सतीश शर्मा, विधायक वेद गुप्ता, डा एम एल बी भट्ट, निदेशक कल्याण सिंह कैंसर हॉस्पिटल, डा अजय सिंह एम्स भोपाल,  मधुलिका सिंह अध्यक्ष मेयो, विराज सागर चेयरमैन बाबू बनारसी दास, डा सी एम सिंह, निदेशक, राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान बी एच यू, डा सत्यजीत वर्मा प्रधानाचार्य राजर्षि मेडिकल कॉलेज अयोध्या सहित मेडिकल व पैरा मेडिकल से जुड़े 500 से अधिक लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version