◆ 29 नवम्बर को होगा इसका आयोजन, 1858 उपाधियां की जाएगी प्रदान
अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। इस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्यायपीठ, नई दिल्ली के सदस्य डॉ0 अफ़रोज अहमद होंगे। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के योगेन्द्र उपाध्याय एवं राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी होंगी।
दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को कुल 123 स्नातक, परास्नातक एवं दानस्वरूप स्वर्णपदक प्रदान किये जायेंगे। इसमें स्नातक एवं परास्नातक के 1787 एवं 71 पीएचडी की उपाधि प्रदान की जायेगी। इस दीक्षांत समारोह की शुरूआत कुलाधिपति द्वारा जल भरों कार्यक्रम से की जायेगी। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को राज्यपाल द्वारा स्मृति चिन्ह स्वरूप भेट व आशीर्वाद प्रदान किए जायेंगे। इसके अलावा उनके द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट प्रदान करेंगी। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देश में समितियों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है।