जलालपुर अम्बेडकरनगर। ब्लाक संसाधन केंद्र जलालपुर में शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी कमल प्रकाश सिंह ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत निपुण लक्ष्य दिसम्बर माह तक करने का निर्देश दिया। उन्होंने निपुण लक्ष्य ऐप,दीक्षा,रीड एक एलांग,सरल व प्रेणा एप के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने की हिदायत दी। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से कम उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावकों से बराबर सम्पर्क बनाए रखने की अपील की। यूनिफॉर्म, जूता,मोजा, स्वेटर व बैग के लिए डी बी टी के माध्यम से धन प्राप्त कर चुके बच्चों का डी बी टी एप पर फोटो तत्काल अपलोड करने का निर्देश दिया।बीईओ ने टी एल एम,शिक्षण योजना,शिक्षण संदर्शिका, निपुण तालिका, कक्षा कक्ष में बच्चों की सहभागिता, गृह कार्य, सतत् आकलन,रिमेडियल टीचिंग की समीक्षा की।हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुई श्वेता सिंह ने अध्यापकों से शिक्षण विधि को रोचक बनाए जाने पर जोर दिया। नगपुर सी एच सी अधीक्षक व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने शिक्षकों को बच्चों को संचारी रोग से बचाव के बारे में जानकारी दी। उक्त अवसर पर एस आर जी हरिश्याम तिवारी ए आर पी मित्रसेन वर्मा, उमेश यादव समेत परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।