Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या कन्या पूजन के दौरान आध्यात्मिक उर्जा का केन्द्र बन गया अयोध्या महोत्सव...

कन्या पूजन के दौरान आध्यात्मिक उर्जा का केन्द्र बन गया अयोध्या महोत्सव का परिवेश

0

◆ शाम-ए-गजल में कुमार सत्यम ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध


अयोध्या। वेदमंत्रों के बीच सुख, सम्पदा व ऐश्वर्य की प्रदाता मां आदिशक्ति स्वरुपा 1100 कन्याओं का पूजन करने के दौरान अयोध्या महोत्सव का परिवेश आध्यात्मिक उर्जा का केन्द्र बन गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आईजी प्रवीण कुमार की पत्नी डा स्वाती ने किया। इस दौरान सीआरपीएफ के कमाण्डेट सुमित खन्ना मौजूद थे।



महोत्सव में शाम-ए-गजल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कलाकार कुमार सत्यम ने अपनी गजल की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रिजुराज, मुकेश सिंह व तक्सीम खान ने भी भाव विभोर करने वाली प्रस्तुति दी।
शाम -ए-गजल कार्यक्रम में कुमार सत्यम ने मेरी मंजिल है कहां मेरा ठिकाना है कहां, छाप तिलक सब छीन ले मोसे नैना मिला के, आज जाने की जिद न करो, दिलों में उल्फत नई-नई है जैसी गजलों की प्रस्तुति से प्रांगण में मौजूद लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।



कन्या पूजन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डिप्टी एसपी उन्नाव अरविंद चौरसिया ने कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यनते, रमन्ते तत्र देवता। अर्थात जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते है। अयोध्या की लोकसंस्कृति, परम्परा व मर्यादा भारतीय जीवनशैली का आधार है। अपने जीवन में इसको आत्मसात करने से परिवार, समाज आध्यात्मिक, मानसिक व आर्थिक विकास के पथ पर अग्रसर होता है। इसी लोकसंस्कृति को प्रसारित करने की मुहिम अयोध्या महोत्सव ने प्रारम्भ की है। इस मुहिम को व्यापक जनसमर्थन भी मिल रहा है।
अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि स्त्री को सृजन की शक्ति माना जाता है। इस सृजन की शक्ति को विकसित करके उनमें समाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व वैचारिक स्वतंत्रता के साथ समानता का अवसर प्रदान करना नारी सशक्तिकरण का आशय है। केन्द्र व प्रदेश सरकार इसी परिकल्पना पर कार्य कर रही है। अयोध्या महोत्सव प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ अयोध्या की मर्यादा की आध्यात्मिक रश्मि से समाज को प्रकाशित करने की मुहिम लगातार जारी रखेगा।
इस अवसर पर प्रबन्धक आकाश अग्रवाल, सचिव नाहिद कैफ, महासचिव अरुण द्विवेदी, महासचिव विवके पाण्डेय, विजय यादव, मोहित मिश्रा, ऋचा उपाध्याय, महेश ओझा, आकिब खान, रवि चौधरी, रेगन सिंह चौधरी, स्वाती सिंह, बृजेश ओझा, उज्जवल सिंह चौहान, गौतम सिंह, राजेश गौड़, विनय वर्मा, निकेश यादव, प्रकाश पाठक, वैष्णवी गुप्ता, अनुराग सिंह, अभिनव दूबे, शशांक उपाध्याय, निकित चौहान, सूर्यांश चोपड़ा, सुरेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version