Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर की हुई शुरुवात

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर की हुई शुरुवात

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के कृषि महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शनिवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें सात दिनों तक आयोजित शिविर के माध्यम से मतदाता जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता, यातायात सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा कृषि के क्षेत्र में भी ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो शिविर का शुभारंभ कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डीके त्रिवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। एनएसएस शिविर के छात्र-छात्राओं ने महर्षि बामदेव तपोस्थली की साफ सफाई करने के बाद एक-एक कर छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजन के बारे में विस्तृत जानकारियां भी दी। सहायक प्राध्यापक देव नारायण पटेल ने बताया कि नगर पंचायत कुमारगंज के बवां गांव को विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिया गया है। शिविर के दौरान गांव की साफ सफाई करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता समेत अन्य जानकारियां छात्रों द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को चरित्र व आचरण पर कहा कि छात्र के जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं को चरित्र निर्माण के लिए नए अवसर मिलते हैं।
इस मौके पर छात्र कमल उपाध्याय, अरुण आर्य, अनामिका तिवारी, देव करन सिंह, आकांक्षा सिंह, रोहन कुमार , रितु सिंह, रितिक सिंह, प्राची तिवारी, सौरभ शुक्ला, रिया सिंह, आशीष तिवारी, अंकिता, हर्षिता सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version