Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पिछली बार से अधिक अंतर से विजय का लक्ष्य लेकर करें कार्य...

पिछली बार से अधिक अंतर से विजय का लक्ष्य लेकर करें कार्य – डा बीबी मणि

0

◆ भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित


अयोध्या। भाजपा में लोक सभा चुनाव के प्रबंधन को 40 विभागों में बांटा है। जिसमें सभी व्यवस्थाओं के लिए एक प्रमुख नामित किए गए है। जो चुनाव के दौरान उस व्यवस्था का संचालन करेंगे। चुनाव प्रबंधन समिति के व्यवस्था प्रमुखों की बैठक केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में की गई। बैठक सांसद लल्लू सिंह, लोक सभा प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री, संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने व्यवस्था प्रमुखों को उनके दायित्व के बारे में बताया। 9 मार्च को मिल्कीपुर तथा बीकापुर तथा 10 मार्च को अयोध्या विधान सभा के कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।

लोक सभा संयोजक डा बीबी मणि त्रिपाठी ने कहा सभी व्यवस्थाओं के प्रमुख अपने जिम्मेदारी का पूर्ण पालन करें। पिछले बार की तुलना के अधिक मतों से इस बार विजय का लक्ष्य लेकर सभी को कार्य करना है।

लोक सभा प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री ने कहा कि कि लोक सभा चुनाव का संचालन ठीक ढ़ग से हो जिसके लिए सभी व्यवस्था प्रमुख को अपने दायित्व को समझ लेना चाहिए।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि एक समान प्रकृति के व्यवस्थाओं के प्रमुख आपस में लगातार सम्पर्क में रहें। तथा समन्वय बना कर चुनाव का प्रबंधन करें। चुनाव अभियान के तहत डोर टू डोर जा कर सरकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए प्रचार करना है।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा लोक सभा के ही अनुसार विधान सभा स्तर पर भी प्रबंधन समिति का जल्द गठन किया जाए। जिस विधान सभा में चुनाव कार्यालय नही खुला है वहां कार्यालय का उद्घाटन कर समिति की बैठक की जाए। लोक सभा तथा विधान सभा की प्रबंधन समिति लगातार एक दूसरे के सम्पर्क में रहें।

बैठक में ऋषिकेश उपाध्याय, अवधेश पाण्डेय बादल, कमला शंकर पाण्डेय, पूर्व चेयर मैन विजय गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, सुशील जायसवाल, रामकृष्ण तिवारी, अभिषेक मिश्र, शैलेन्द्र कोरी, ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, इंद्र भान सिंह, हरभजन गौड़, तिलकराम मौर्या, राधेश्याम त्यागी, अशोका द्विवेदी, सरोज मिश्रा, दिवाकर सिंह, अमित मिश्र सहित अन्य व्यवस्थाओं के प्रमुख उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version