अयोध्या। आस्था और आराध्य श्रीराम के प्रति समर्पण के भाव के साथ अयोध्या में श्रृद्धालुओं ने 14 कोसी परिक्रमा प्रारम्भ किया। श्रद्धालुओं का उत्साह अपने शिखर पर है। लाखों श्रद्धालु परिक्रमा करने मन में भक्ति भाव लिए एक दिन पूर्व से ही अयोध्या पहुंचने लगे। शनिवार शाम को 6 बजकर 32 मिनट पर परिक्रमा का मुर्हूत प्रारम्भ हुआ। तो जय श्री राम के जयघोष के साथ भक्तों ने परिक्रमा आरम्भ किया। रविवार दोपहर 4.44 तक परिक्रमा का मुर्हूत है।

रामनगरी पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने रामनाम संकीर्तन और लोक गीतों के साथ परिक्रमा करते हैं। प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। ड्रोन कैमरे की देखरेख में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। परिक्रमा मार्ग पर सिर पर आस्था की गठरी लिए नंगे पांव श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई देने लगा है। बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। परिक्रमा मार्गों पर बड़ी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों के साथ सादी वर्दी में भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही ड्रोन से पूरे मेले की निगरानी की जा रही है। परिक्रमा एटीएस की निगरानी में शुरू होगी खास भीड़ भाड़ वाले स्थान परिक्रमा पथ पर सुरक्षा के इंतजाम हैं।
