◆ विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने मौके पर पहुंचकर किया जांच
अयोध्या। रात में दोना पत्तल बनाने वाली मशीन में काम कर रहे चाचा-भतीजा का शव दुकान का शटर खोलने पर एक दूसरे से चिपका मिला। मशीन के साथ बिजली का मीटर व केबल जला हुआ था। दोनो की मौत विद्युत करंट से होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कैंट थाना क्षेत्र के नया पुरवा कुर्मी टोला निवासी अवनीश श्रीवास्तव ने नियावां से जमथरा घाट की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बंदे अली की छावनी स्थित एक दुकान में दोना पत्तल बनाने की मशीन लगा रखी थी। जिसमें उनके परिवार के अन्य सदस्य भी काम करते थे। सोमवार की रात घर से अवनीश श्रीवास्तव व उनका भतीजा शिवम श्रीवास्तव काम करने के लिए दुकान पर गये। सुबह जब दोनो का फोन नहीं उठा तो परिजनो ने मौके पर पहुंचकर शटर खोला। दोनो के शव मौके पर मिले।
मशीन के पास दो शव मिलने की सूचना पर लोगो की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। सीओ शैलेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच किया। पुलिस ने प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम बुला साक्ष्य संकलन कराया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसएसआई कैंट ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।