Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या डेंगू से बचाव के लिए पहने पूरी बांह के कपडे़

डेंगू से बचाव के लिए पहने पूरी बांह के कपडे़

0

अयोध्या। नगर के तीन स्थानों इमामबाड़ा राठ हवेली, अंबेडकर पार्क साहबगंज, बलरामपुर हाउस, रिकाबगंज पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाया गया। जिसमें बुखार से पीड़ित मरीजों की मलेरिया व डेंगू की जांच की गई । स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। तीनो क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा प्रातः सफाई कराई गई। उसके पश्चात फाइलेरिया कार्यालय द्वारा लार्वा निरोधक का छिड़काव कराया गया। मलेरिया कार्यालय द्वारा डोमेस्टिक ब्रीडिग चेकिंग का कार्य करने के साथ साथ शाम को फॉगिंग भी कराई जाएगी। अभियान में जन सामान्य को डेंगू व अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु टिप्स दी गई। लार्वा चेकिंग में जिन घरों  मच्छर के लार्वा पाए गए उनको नोटिस निर्गत कर चेतावनी दी गई ।



अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपील की गई कि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है इसलिए मच्छर के काटने से बचने के लिए जरूरी है कि हम पूरी बांह के कपड़े पहने और मच्छरदानी एवं अन्य उपायों का प्रयोग करें। बुखार, कमजोरी जैसी शरीर में कोई भी समस्या आने पर घबराएं नहीं और किसी चिकित्सक से परामर्श ले कर उपचार कराएं।

इस दौरान डॉ राम मणि शुक्ला नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ वी पी त्रिपाठी अर्बन नोडल, डी के श्रीवास्तव फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, मंजुला आनंद जिला मलेरिया अधिकारी फाइलेरिया निरीक्षक दीपक तिवारी, अंकित राणा, मलेरिया निरीक्षक मंजू देवी ,आलोक शुक्ला  , कीट संग्रह वीर बहादुर आदि उपस्थित रहे।


डेंगू के मिले 32 नए केस


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार शुक्रवार को डेंगू के कुल 32 नए मामले सामने आए। जिसे अर्बन क्षेत्र के 21, बीकापुर क्षेत्र के तीन, मसौधा क्षेत्र के 4, तारून के 2, मयाबाजार के दो केस शामिल है। कुल 591 केस अब तक सामने आ चुके है जिसमें से 507 रिकवर किए जा चुके है। एक्टिव केसों की संख्या 84 है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version