Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या व्यापार अधिकार मंच ने शुरू किया भोजन वितरण स्टॉल

व्यापार अधिकार मंच ने शुरू किया भोजन वितरण स्टॉल

0

◆ 25 जनवरी तक चलेगा भोजन वितरण कार्यक्रम


अयोध्या। जय श्री राम के उद्घोष तथा पूजन आरती के साथ व्यापार अधिकार मंच संगठन  द्वारा खिचड़ी व भोजन वितरण कार्यक्रम की शुरूवात हुई। पंडित पंकज द्वारा पूजन कराया गया। अयांध्या आने वाले भक्तों की सेवा के लिए रामपथ-रिकाबगंज आकाश जायसवाल के प्रतिष्ठान अलका टावर के सामने भोजन स्टॉल लगाया गया है। भोजन व्यवस्था 25 जनवरी तक अनवरत चलेगी।

व्यापार अधिकारी मंच के संयोजक सुशील जायसवाल ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला के भव्य एवं दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा स्वप्न पूर्ण होने के समान है। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री समेत हज़ारों साधू संत सहित देश के विशिष्ट अतिथि एवं लाखों रामभक्त आने वाले हैं। इसलिए महा दीपोत्सव मनाने के साथ अपने सामर्थ्य अनुसार सभी की सेवा एवं श्रीराम लला का स्वागत करें।

कैम्प में कमल कौशल, राजीव मदान, आकाश जायसवाल, संदीप गुप्ता, सत्यम गुप्ता, हिमांशु रस्तोगी, विकास जायसवाल, विकास अग्रवाल, राजेश जायसवाल पप्पू, मनोज अग्रवाल ,दयाल यादव, शैलेंद्र सोनी रामू, संदीप गुप्ता, कैलाश लखमानी रोहित जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version