अयोध्या। विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य द्वारा सरयू घाट पर महाआरती कर विश्व हिन्दू तख्त का कार्य आरंभ किया । महा आरती में अयोध्या के प्रमुख संत एवं कैसरगंज के सांसद बृज भूषण शरण सिंह मौजूद रहे। वीरेश शांडिल्य ने सरयू घाट से भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया और कहा कि उनका लक्ष्य अब आतंकवाद के खिलाफ मुहिम के साथ ही देश के सनातनियों को एकजुट करना होगा उन्होंने जहा अगर हिन्दू बटा तो देश बटा इसलिए सनातनियों का एक मंच पर आना बेहद जरूरी है ।
विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने बताया कि अयोध्या में सरयू तट पर हजारों लोगों के बीच महाआरती कर विश्व हिन्दू तख्त देश में सनातन धर्म को मजबूत करने की भूमिका में आ गया है और अब सबसे पहले भारत के संविधान में जो अनुच्छेद व धाराएं सनातन व हिन्दू विरोधी है उनमे बदलाव के लिए संतों के आह्वान पर काम किया जाएगा। देश के हर राज्य में विश्व हिन्दू तख्त चिंतन शिविर करेगा और सनातनियों को आने वाली समस्याओं को खत्म करने का काम करेगा । इस अवसर पर महंत राज कुमार दास, हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास, हनुमान गढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, महंत बलराम दास जी महाराज, महंत शशिकांत दास, महंत इश्वर दास त्यागी, विश्व हिन्दू तख्त के अंकुश उप्पल, एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, महेंद्र कुमार त्रिपाठी, स्वप्निल सिंह, अनूप द्विवेदी मौजूद रहे ।