मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्कीपुर से अमानीगंज संपर्क मार्ग पर स्थित सिद्धनाथ मंदिर के निकट शुक्रवार को ट्रैक्टर व पिकअप की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए वही पिकअप भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि दुर्घटना में दोनों वाहन के चालक बाल बाल बच गए।
