◆ ग्रामीणों का आरोप पुश्तैनी व बस्ती में जाने के एक मात्र रास्तें को दबंगों ने किया बंद
अयोध्या। थाना महराजगंज क्षेत्र के सरायरासी गांव के सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों पुश्तैनी रास्ता बंद करने को लेकर तहसील सदर में एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रर्दशन किया। धरने का नेतृत्व निषाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद व संगठन जिलाध्यक्ष डॉ. विजय निषाद ने किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि विपक्षी गांव के दबंग व्यक्ति है। पूर्वजों के जमाने का रास्ता बंद कर दिया गया। हम लोगों के प्रार्थना पत्र पर उक्त ग्राम को लेखपाल ऋचा सिंह मौके पर गई उनको भी भगा दिया गया। स्थिति दयनीय है मौके पर कुछ भी हो सकता है। यदि मामले का समाधान ना किया गया तो हम लोग बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे। पुश्तैनी रास्ते को बंद करना निंदनीय व अपराध है रास्ता बंद कराकर किसी भी तरह न्यायोंचित नहीं है हम लोग की बस्ती में जाने का एकमात्र रास्ता है।
ग्रामीणों ने रास्ता खुलवाए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। मामले को लेकर कई बार हो धरना प्रदर्शन चुका है। जिला प्रशासन रास्ता नहीं खुलवा पाया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा चौधरी ने रास्ता खुलवाने की मांग किया था। आपसी मारपीट के बाद दबंगों द्वारा रास्ता कर दिया था। एसडीएम राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले में 133 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। दूसरे पक्ष के द्वारा मामले को लेकर न्यायालय में वाद दायर किया गया है।
प्रदर्शन मे अमर बहादुर निषाद, जग्गीलाल अजित निषाद, रामजी, रामजीत निषाद, अखिलेश निषाद, सुनील निषाद, अजीत कुमार निषाद, शिव बहादुर निषाद, राजबहादुर निषाद,विश्नू निषाद, अरुण निषाद, लवकुश निषाद, मन्नू निषाद, महेंद्र निवाद, लवकुश निषाद, चन्द्रिका प्रसाद निषाद, रामजी, शिवम गौड, राजेश कुमार, गंगाधर निषाद, अनुज निषाद रमाशंकर, सुमन, रेनू, अमरजीत निषाद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।