Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के कई विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम...

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के कई विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

0

अयोध्या । मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जनपद के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अभियान के तहत सुभाष इंटर कॉलेज सरैया के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों तथा शिक्षकों को शपथ ग्रहण कराई गई। क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। विमला देवी वर्मा श्यामलाल राज आर्य कन्या इंटर कॉलेज कंधारी बाजार अयोध्या के विद्यालय में मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अन्वेशा और अंतिमा, द्वितीय अनन्या व तृतीय स्थान मधु ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम प्रज्ञा शर्मा द्वितीय शीतल तृतीय स्थान श्रीवास्तव ने प्राप्त किया।

विमला देवी बालिका इण्टर कालेज, तेन्दुआ माफी, बीकापुर अयोध्या में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बीकापुर अयोध्या में मतदाता जागरूकता (स्वीप) के अंतर्गत पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली में छात्र-छात्राओं द्वारा संकल्प पत्र के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल रुदौली में मतदाता जागरूकता पर स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महन्त लालदास इण्टर कॉलेज, देवगाँव, अयोध्या में स्वीप के अन्तर्गत आयोजित स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। श्री राम बल्लभा भगवत विद्यापीठ इंटर कॉलेज देवरी अयोध्या व जनता इंटर कालेज हरदोइया अयोध्या, राजकीय हाई स्कूल कोदनिया में स्वीप के तत्वाधान में स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी। मतदाता जागरूकता विषय के अंतर्गत पोस्टर बनवाए गए साहब दीन सीताराम बालिका इंटर कालेज अयोध्या, राम चरण इण्टर कालेज घटौली अयोध्या, द्वापर विद्यापीठ इंटर कालेज मया अयोध्या में स्वीप के अन्तर्गत स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित जिला प्रशासन ने जनपद अयोध्या के मतदाताओं से अपील की है कि 20 मई को शांतिपूर्ण व अधिक से अधिक मतदान करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version