Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

0

अयोध्या। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय ऑडिटर एवं जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा पुरानी पेंशन कर्मचारियों के भविष्य का सहारा है, इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष को शिक्षक तैयार है । जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि ज्ञापन में कही गई 18 सूत्री मांगे न्यायोचित हैं, जिनको शासन व प्रशासन को स्वीकार कर लेना चाहिए। जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने कहा कि शिक्षक का धैर्य जवाब दे रहा है, जिसका परिणाम सत्तापक्ष को भुगतना पड़ सकता है।
सभा का संचालन जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने किया। अपरण 5 बजे सभास्थल पर पहुंचकर शिक्षकों के बीच में पहुंचकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय ने मुख्यमंत्री को संबोधित प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षक समस्याओं के त्वरित निराकरण का आश्वासन देते हुए जनपद में शैक्षणिक वातावरण को सुधारण करने पर सहयोग की अपेक्षा भी किया। ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली समेत कैशलेस चिकित्सा सुविधा,हर विद्यालय में प्रधानाध्यापक, द्वितीय शनिवार अवकाश एवं स्टडीलीव , बीमा 10 लाख किए जाने, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण तथा जिले में स्थानांतरण वर्ष पर किए जाने आदि 18 मांगे शामिल रहीं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, संतोष यादव, ओम प्रकाश यादव, पंकज द्विवेदी, अभिषेक यादव, तहसीन बानो, धर्मवीर सिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह, निधि पाठक, अविनाश पांडे, सत्येंद्र पाल सिंह, मोहम्मद गयास, शैलेंद्र वर्मा, समीर सिंह, जमाल अहमद, मोहम्मद आरिफ, खान, संजय सिंह, प्रहलाद गौतम, जय हिंद सिंह, उद्धव श्याम तिवारी, प्रहलाद गौतम, मुकेश प्रताप सिंह, भगवती यादव, राजेश तिवारी, रविंद्र कुमार वर्मा, वीरेंद्र पांडे, सिकंदर सिंह, प्रवेश कुमार, सीमा सिंह, अनिल सिंह, रविंद्र गौतम, विद्या यादव, अरविंद पाठक, प्रणेश रावत, चरण आधार मौर्य, सत्येंद्र गुप्ता, मिठाई लाल, अमरनाथ वर्मा, पंकज पांडे, शमशाद अली, महेंद्र यादव, भगवती गुप्ता, अमरेंद्र प्रताप सिंह, संतोष वर्मा पप्पू कुमार, कृष्ण कुमार पांडे, दिलीप तिवारी, ज्ञान स्वरूप सिंह, राजेश दुबे, रामगोपाल यादव, श्रीलाल राव, जामवंत, राम सुरेश, राजकुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version