Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या केन्द्रीय राज्यमंत्री ने 340 लाभार्थियों को मशीनों का किया वितरण

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने 340 लाभार्थियों को मशीनों का किया वितरण

0

अयोध्या। केंद्रीय राज्य मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भानु प्रताप सिंह वर्मा ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार और अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह की उपस्थिति में 340 लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक, पैडल चालित अगरबत्ती मशीन और टर्नवुड क्रॉफ्ट मशीनों का वितरण किया। ग्राम विकास योजना के अंतर्गत अयोध्या के ग्राम स्वावलंबी विद्यालय, रनीवा में केवीआईसी के राज्य कार्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित वितरण कार्यक्रम में लखनऊ और गोरखपुर मंडलीय कार्यालय के लाभार्थी शामिल हुए। वितरण कार्यक्रम में अयोध्या से महापौर गिरीशपति त्रिपाठी और केवीआईसी के उत्तर क्षेत्र के सदस्य नागेंद्र रघुवंशी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री, एमएसएमई, भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि भारत के कुल सकल घरेलू उत्पादोंमें एक तिहाई योगदान एमएसएमई सेक्टर का है जो देश के 12 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एमएसएमई सेक्टर शानदार काम कर रहा है। ग्रामीण भारत में रोजगार सृजन के क्षेत्र में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने पिछले 9 वर्षों में ऐतिहासिक कार्य किया है। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लाभार्थी कारीगरों को बधाई और शुभकामनाएं दी। खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से गांव-गांव तक रोजगार पहुंचाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग लगातार प्रयत्नशील है। उन्हीं के नेतृत्व में पिछले वित्त वर्ष में इतिहास रचते हुए खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों का कारोबार 1.34 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केवीआईसी द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना के अन्तर्गत भारतीय परम्परागत उद्योगों के कामगारों को टूल्स एवं मशीनरी का वितरण किया जा रहा है, जिससे परम्परागत उद्योगों के कामगारों की आय में वृद्वि से उनके जीवन स्तर में व्यापक सुधार हो। अभी तक पूरे देश में कुम्हारों को 25,000 से अधिक विद्युत चालित चाकों का वितरण किया जा चुका है, जिससे कुम्हारों की आय में तीन से चार गुना की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह से 20 हजार मधुमक्खी पालकों को भी 2 लाख से अधिक मधुमक्खी बॉक्स और बी-कलोनी का वितरण किया जा चुका है। मधुमक्खी पालन से किसानों की उपज में 25 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। इस अवसर पर अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा चलाई जा रही ग्राम विकास योजनाओं की प्रशंसा की और कहा कि इन योजनाओं से जुड़कर हमारे परंपरागत कारीगर स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने लोगों से अपील की कि वो खादी और ग्रामोद्योगी स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक प्रयोग करें ताकि ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले। वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, जालौन, झांसी, मऊ और आजमगढ़ के 260 कुम्हारों को विद्युत चालित चाक और कानपुर देहात के 20 कामगारों को अगरबत्ती मशीन का वितरण किया गया। साथ ही लखमीपुर खीरी, संतकबीर नगर और आजमगढ़ के 60 कामगारों को टर्नवुड क्रॉफ्ट मशीनें प्रदान की गईं। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार और के.वी.आई.सी के अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version