Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पेयजल के मूल्य को समझे एवं उसका सद्पयोग करें, पानी को संरक्षित...

पेयजल के मूल्य को समझे एवं उसका सद्पयोग करें, पानी को संरक्षित करें: जिलाधिकारी

0

◆ जल जीवन मिशन की जनपद स्तरीय जन जागरूकता कार्यशाला आयाजित


अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव व मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की उपस्थिति में कलेक्टेªट सभागार में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति मिशन द्वारा जल जीवन मिशन की जनपद स्तरीय जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जल संरक्षण एवं जल जीवन मिशन-हर घर जल के अन्तर्गत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन को अपनाने तथा व्यवहार परिवर्तन हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों आदि को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन द्वारा कराये जा रहे ओवर हेड टैंक से घर-घर तक स्वच्छ पानी को पहुंचाने का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि छोटे हैंडपम्पों का पानी स्वच्छ एवं अच्छा नही रहा है। इसके दूषित होने की संभावना अधिक होने से सरकार द्वारा इंडिया मार्का-2 हैंडपम्प लगवाये गये जिन्हें घर-घर लगवाना सम्भव नही है इसलिए लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ओवर हेड टैंक से पाइप लाइन द्वारा घर-घर स्वच्छ पेय जल पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। इससे बीमारी की संभावना काफी कम होगी। सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय व सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कराया गया जिसके उपयोग से बीमारियों में कमी आई है। दूषित पानी के उपयोग व खुले में शौच से वेक्टर जनित बीमारियां ज्यादा होती है तथा जो जानलेवा भी हो सकती है। इससे अकाल मृत्यु भी हो जाती है, परिवार का आर्थिक नुकसान भी होता है परिवार गरीबी रेखा के नीचे चला जाता है इससे बचाव हेतु लोगों में जागरूकता बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। अतः सभी लोग स्वच्छ पानी को अधिकार कर्तव्य रूप से लें। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें लोगों को प्रेरित करें कि लोग टोटी का कनेक्शन लें और स्वच्छ पेयजल का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि पानी का नुकसान न करें। पानी के मूल्य को समझे एवं उसका सद्पयोग करें, पानी को संरक्षित करें। कृषकगण भी फसलों में उसकी आवश्यकता से अधिक पानी न दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पानी के स्त्रोतों का बचायें तथा भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित करें। उन्होंने कहा कि सहभागिता तथा सहचर्य के साथ आगे चले, अभियान चला लोगों को जागरूक करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अयोध्या विश्व पटल पर तेजी से उभर रहा है। आगामी दिसम्बर और जनवरी व अयोध्या अयोध्या के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अतः कार्यदायी संस्थायें जल जीवन मिशन के कार्यो को दिसम्बर 2023 तक जनपद के सभी पंचायतों में पूर्ण करें साथ ही पाइप लाइन डालने हेतु खोदे गये मार्गो को आगणन की विशिष्टियों के अनुरूप अनिवार्य रूप से ठीक करायें।
इस अवसर पर विधायक रामचन्द्र यादव ने केंद्र एवम् राज्य सरकार द्वारा जन सामान्य को स्वच्छ एवं शुद्व पेय जल उपलबध कराने हेतु चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा लोगों को स्वच्छ पेयजल हेतु टोटी का कनेक्शन लेने तथा पानी को संरक्षित करने हेतु ग्रामीण स्तर पर भी लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने को कहा।
मुख्य विकास अधिकारी ने अशुद्व पेयजल के सेवन के दुष्प्रभावों तथा जल कमी से पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को सचेत होने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रण लें कि जल का स्वयं भी संरक्षण करेंगे तथा अपने परिवार व आसपास एवं समाज के लोगों को भी जल संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे।कार्यशाला में नुक्कड नाटक एवं लोकगीतों के माध्यम से भी लोगों के जल संरक्षण हेतु जागरूकता का संदेश दिया गया। जिलाधिकारी, विधायक रूदौली व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम (ग्रामीण) सम्बंधित विभागों एवं जल जीवन मिशन से सम्बंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version