अयोध्या। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से जिले में आठ इंटरलाकिंग तथा खडंजा मार्गो का निर्माण किया जाएगा। जिसमें सात मिल्कीपुर विधान सभा तथा एक नगर निगम क्षेत्र में स्थित है। इसकी स्वीकृत के उपरान्त 75 प्रतिशत किस्त जारी कर दी गई है। परियोजना निदेशक ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने अधिशाषी अधिकारी आरईएस को आदेश जारी किया है। इंटर लाकिंग सड़कों की कुल लागत 118.102 लाख रूपये है। जिसके सापेक्ष 88.576 लाख धनराशि अवमुक्त की गई है।
इंटर लाकिंग रोड निर्माण में मिल्कीपुर की ग्राम सभा कुम्भी में पूरे डांडिया भवन माता से स्वमी यादव के घर तक, अमानीगंज में नंदौली में मॉ काली के स्थान से माता फेर पासी के घर तक, अमानीगंज में ग्राम सभा ताजपुर कृष्ण कुमार तिवारी के घर से संतोष यादव के घर तक, हैरिंग्टनगंज देवनपारा सोमनाथ यादव के घर से पंचायत भवन राम मिलन के खेत तक इंटर लाकिंग निर्माण कार्य, हैरिंग्टनगंज में हरीराम पुर भटौली में पक्की सड़क से अनिल यादव के घर तक, हैरिंग्टनगंज में रेवतीगंज में पक्की सड़क से गायत्री इंटर कालेज तक खड़जा निर्माण, कुचेरा में रायबरेली रोड से मस्जिद तक इंटरलाकिंग कार्य, नगर निगम क्षेत्र में रायबरेली रोड श्रीराम कालोनी में सीसी रोड से अनूप सिंह के घर तक इंटरलाकिंग रोड, करवाया जाएगा।