Home News दो हफ्ते पहले बालू डंपर सीज करने को लेकर खनन अधिकारी को...

दो हफ्ते पहले बालू डंपर सीज करने को लेकर खनन अधिकारी को मिली थी जान से मारने की धमकी

0

  • खनन अधिकारी के बच्चे के अपहरण का हो चुका है प्रयास


  • अपहरण के प्रयास मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी


अयोध्या। करीब 2 हफ्ते पहले खनन अधिकारी डॉक्टर दीपक को जान से मारने की धमकी मिली थी । यह धमकी खनन माफिया द्वारा बालू डंपर को सीज करने पर मिली थी। जिसमें कोतवाली नगर पर मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था। 12 जून हुई इस घटना के बाद 23 जून को खनन अधिकारी के बच्चे का अपहरण के प्रयास का मामला भी सामने आया। पुलिस इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर चुकी है।

खनन अधिकारी डॉ दीपक ने बताया की 12 जून को लगभग 12:00 बजे दुर्गेश यादव निवासी पटेला फतेहपुर सरैया थाना कोतवाली नगर तहसील सोहावल उनके कार्यालय में घुस आए। अंदर घुसने के बाद दुर्गेश ने उनसे कहा कि तुमने मेरा बालू डंपर सीज कर दिया है। मैं तुम्हें छोडूंगा नहीं ।डॉ दीपक ने बताया कि मामले में उनके द्वारा कोतवाली नगर मे धारा 186 353 452 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया था। हालांकि अपहरण वाले मामले में अभी वह पुलिस की जांच होने के बाद सत्यता सामने आने की बात कह रहे हैं। वही मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया कि 12 जून को खनन अधिकारी के कार्यालय में धमकी मिलने का प्रकरण सामने आया था जिस में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version