अयोध्या। जिले में संचालित हो रही गीता क्लासेज के दो छात्रों ने आल इण्डिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम की लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर संस्थान का मान बढ़ाया। कक्षा आठ के छात्र शौर्य प्रताप सिंह और अभीष्ट शुक्ला ने कड़ी मेहनत और संस्थान के योगदान से इस मुकाम को हासिल किया। संस्था के निर्देशक गोविंद सिंह ने बताया कि आज बच्चो का रिजल्ट देखकर बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि यह परीक्षा पूरे भारत के बच्चो में थी । दोनों बच्चो ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है मैं इन दोनों बच्चों को शुभकामनाएं देता हूं जहां भी जाएं अपने माता और पिता का नाम रोशन करें और देश के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। दोनों बच्चे कक्षा आठ के छात्र परंतु हमेशा यह कक्षा 9 के सवालों को हल करते थे क्योंकि कक्षा आठ के पाठ्यक्रम यह बच्चे 2 महीने के अंदर ही समाप्त कर चुके थे। और पूरा संस्थान इनको पूरा सपोर्ट करता था जिसमें रिजनिंग की शिक्षा अभिषेक मिश्रा सर के द्वारा दी जाती थी और गणित मैं स्वयं बच्चों को पढ़ाता था। मैं इन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। दोनों बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और संस्था के निर्देशक गोविंद सिंह को दिया है।