अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय स्नातक एवं परास्नातक वार्षिक दो पालियों की परीक्षा में 43 हजार 201 के सापेक्ष 641 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सोमवार को द्वितीय पाली की परीक्षा में सचलदल ने एस.डी.एम.एस. महाविद्यालय रसूलपुर लिलहा, अयोध्या के एमएससी जुलॉजी व कमेस्ट्री के प्रश्न-पत्र में दो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। इन छात्रों पर सचलदल द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की गई। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दोनो पालियों की परीक्षा का सचलदल द्वारा सघन तलाशी कराई गई जिनमें द्वितीय पाली की परीक्षा में दो छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। प्रथम पाली की परीक्षा में 2687 परीक्षार्थियों में से 85 अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में 40 हजार 514 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 556 अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए केन्द्रों पर सख्ती की जा रही है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरें से भी निगरानी की जा रही है।